Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

जनपदों में बनेगी पर्यावरण प्रहरी टास्क फोर्स-डॉ. प्रभात कुमार

बस्ती।उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में पर्यावरण के संरक्षण के लिये पर्यावरण प्रहरी के रूप में 200 स्काउट गाइड की टास्क फोर्स बहुत जल्द बनाई जा रही है,यह टास्क फोर्स जनपदों में जिला प्रशासन से समन्वय बनाते हुये कार्य करेगी,उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय महानगर लखनऊ के तत्वावधान में हुई ऑन लाईन बैठक में यह जानकारी देते हुये प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार ने कहा कि इसके लिये जनपदों में सदैव सक्रिय रहने वाले स्काउट गाइड रोवर रेंजर स्काउटर गाइडर को टास्क फोर्स में जिम्मेदारी दी जायेगी।
जनपद बस्ती से प्रादेशिक बैठक में शामिल रहे जिला प्रशिक्षण आयुक्त एवं जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि इसके लिए विस्तृत व्योरा शीघ्र ही लखनऊ मुख्यालय से पहले जिला मुख्यायुक्त दलसिंगार यादव को प्राप्त होगा,फिर उनके माध्यम से जिला सचिव डॉ. हरेन्द्र सिंह को जिम्मेदारी दी जायेगी जिसकी प्रतिलिपि जिला प्रशासन को भी होगा।
जिला स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह,गाइड कमिश्नर नीलम सिंह,कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय,जिला संगठन कमिश्नर अमित शुक्ल सहित सभी ट्रेंनिग कौंसलर स्काउट,गाइड और जनपद के यूनिट लीडर स्काउट और गाइड रोवर रेंजर की रहेगी सहभागिता,पर्यवेक्षण सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त बस्ती मण्डल सुरेश प्रसाद तिवारी करेंगे।

बैठक में स्टेट कमिश्नर गाइड ललिता प्रदीप,सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर आईटी अदनान हाशमी,वंदना तिवारी,प्रादेशिक संगठन आयुक्त राजेंद्र सिंह हंसपाल, प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड कामिनी श्रीवास्तव,प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अरविंद श्रीवास्तव,प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त गाइड देवकी शोभित आदि शामिल रहीं।