Sunday, May 19, 2024
हेल्थ

15 जून से 100शैय्या महिला अस्पताल को जिलाधिकारी ने संचालन का दिया आदेश

महर्रैया/बस्ती। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने शुक्रवार को नवनिर्मित 100 सैय्या महिला अस्पताल हर्रैया का निरीक्षण किया। जिले का कार्य भार ग्रहण करने बाद मैडम का उक्त अस्पताल को लेकर यह दूसरा दौरा है। इसके पहले 16 अप्रैल को निरीक्षण के दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि कार्यदायी संस्था को अपूर्ण धनराशि प्राप्त हो गयी है। मानिटरिंग करके कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। अस्पताल शीघ्र ही संचालित किया जायेगा जिससे वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने में इसका उपयोग किया जा सके। परन्तु अभी तक बिल्डिंग के अलावा ज्यादातर कार्य अधूरे पड़े हैं। हला मैडम ने 15 जून तक अस्पताल को संचालित करने के लिए सीएमओ डॉ अनूप कुमार को निर्देशित कर दिया है। अब देखना यह है कि जिलाधिकारी महोदया के आदेश का सीएमओ पर कितना असर होता है। मौके पर उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट निर्माण स्थल, ऑक्सीजन पाइप लाइन के चल रहे कार्य तथा बिजली विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। सभी कार्य अगले एक सप्ताह के अंदर पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर सीएमओ डाॅ0 अनूप कुमार, एसडीएम सुखवीर सिंह, अर्थ एंव संख्याधिकारी टीपी गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता विद्युत तथा कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।