Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा बाढ़ से निपटने के लिए जनपद स्थित बने बंधों का किया गया निरीक्षण

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ द्वारा संयुक्त रुप से भविष्य में बाढ़ से निपटने के लिए जनपद में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में संवेदनशील एवं क्षतिग्रस्त बंधों के मरम्मत हेतु पूर्व में ही संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया था । आज दिनांक 04.06.2021 को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संयुक्त रूप से मेहदावल क्षेत्रान्तर्गत राप्ती नदी पर बने नौगो बांध, बढ़या ठाठर, खैरामाता मंदिर, भरौली, बेलवली में बने बाधों का बारी – बारी से निरीक्षण कर बाढ़ से बचाव की तैयारियों का जायजा लिया गया, बांध के अतिसंवेदन तथा संवेदनशील स्थानों के बारे में जानकारी लेते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत बांध की सुरक्षा सुदृढ़ करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया तथा बंधों पर बनी हुए सड़कों की पिचिंग जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि बाढ़ आने की स्थिति में प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए वाहनों के आवागमन में कोई असुविधा न हो । तत्पश्चात महोदय द्वारा शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण हेतु मेहदावल थाना क्षेत्र अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगे टीकाकरण कैंप का भी निरीक्षण वहां पर की गई व्यवस्थाओं के बारे में संबंधित से बिंदुवार जानकारी प्राप्त की गयी व जो भी कमियां पायी गयी उसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।