Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

यज्ञ यात्रा से कोरोना से संक्रमितों का ही आंकड़ा कम नहीं हुआ है बल्कि मृत्यु दर में भी काफी कमी आयी है-राजेन्द्र जायसवाल

बस्ती। देश पर कोई भी विपत्ति आने पर वहां के नागरिकों का धर्म है कि सरकार के कार्य में अपनी सामर्थ्य व कौशल के अनुसार सहयोग करें। इसी उद्देश्य से कोरोना व ब्लैक फंगस को हराने के लिए पूरे देश मे आर्य समाज ने यज्ञ यात्रा का अभियान छेड़कर कार्य किया है जिसके फलस्वरूप कोरोना से संक्रमितों का ही आंकड़ा कम नहीं हुआ है बल्कि मृत्यु दर में भी काफी कमी आयी है। इससे प्रेरणा लेकर कई संस्थाएं इस कार्य मे सहयोग कर रही हैं। ये बातें आर्य समाज के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल ने आर्य समाज बस्ती द्वारा नई कालोनी बस्ती में आयोजित यज्ञ व पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के अवसर पर कहीं। यज्ञाचार्य देवव्रत व राधेश्याम आर्य ने उपस्थित लोगों से रोगनाश की प्रार्थना के साथ आहुतियाँ दिलाईं। समाजसेवी दिलीप कसौधन ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों के लगाने व गली मोहल्लों में स्वच्छता का सुझाव दिया। सह आयोजक आदित्यनारायन गिरी व घनश्याम आर्य ने बताया कि दिनांक 5 जून पर्यावरण दिवस को यज्ञ के साथ पौधरोपण का भी कार्यक्रम किया जाएगा।