Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

ऑन लाईन स्लॉट बुक करके आये अभिभावक,रहेगी सुविधा-बीएसए

बस्ती।बस्ती जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में आज बुधवार को शिक्षकों,कर्मचारियों और अभिभावकों को कोविड-19 से बचाव के लिये वैक्सीन का टीका लगाने का अभियान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल के देख रेख में आज भी जारी रहा,श्री शुक्ल ने कहा कि अभिभावकों से अनुरोध है कि मोबाइल द्वारा आसानी से ऑन लाईन अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद ही बूथ पर आये, जिससे बूथ पर ज्यादा देर रुकना न पड़े और अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके,बताया कि आज कुल 93 लोगों का वैक्सिनेशन हुआ।
जिला स्काउट मास्टर एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह,लेखा अधिकारी अतुल कुमार चौधरी,खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र मनोज कुमार सिंह,मुसाफिर सिंह पटेल,अखिलेश कुमार सिंह,जिला समन्वयक अमित कुमार मिश्र,ब्लाक अध्यक्ष बनकटी सुरेश गौड़,फैजान अहमद,संतोष श्रीवास्तव,लक्ष्मण दूबे,श्याम नरायन,जगदीश आदि मौजूद रहे।