Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

योग दिवस में ढीले वस्त्रों में करें योगाभ्यास गरुण ध्वज पाण्डेय

बस्ती। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंडियन योग एसोसिएशन और भारत स्वाभिमान समिति बस्ती द्वारा किसान डिग्री कालेज बस्ती में निःशुल्क योग शिविर आयोजित किया गया है जिसका उद्घाटन मंडलायुक्त अखिलेश सिंह कर सकते हैं विशिष्ट अतिथि डा रीना पाठक प्राचार्या शिवहर्ष किसान पी जी कालेज, राजमाता आशिमा सिंह, पूर्व सांसद अष्टभुजा, जगदीश शुक्ला, शुक्ल महेश शुक्ला सम्मिलित होंगे। यह जानकारी ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने दी। बताया कि प्रातः 5ः30 से 7ः00 बजे तक पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योगाचार्य डा नवीन सिंह, डा प्रवेश कुमार और गरुण ध्वज पाण्डेय द्वारा योग प्रोटोकाल का अभ्यास कराया जायेगा जिसमें किसान सेवा समिति महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत, एवं अन्य समाजसेवी संगठनों के अधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस अवसर पर योगाचार्यों ने दिनांक 21जून को होने वाले योग प्रोटोकॉल में शामिल होने वाले योग साधकों को रात में हल्का भोजन लेने और सुबह ढीले वस्त्रों में योग शिविर में शामिल होने की सलाह देते हुए बताया कि सभी साधक अपने साथ बिछाने की चद्दर और पानी की बोतल साथ लावें। योग प्रोटोकाल का अभ्यास कराते हुए गरुण ध्वज पाण्डेय ने बताया योग हमें मानव से महामानव बनाता है। हमारे जीवन में दिव्यता आती है। इस अवसर पर सौरभ तुलस्यान, डा शिवेन्द्र मोहन पाण्डेय चंद्रप्रकाश चौधरी, मनीष त्रिपाठी आशुतोष कुमार प्रवीण त्रिपाठी नवीन त्रिपाठी जगत शर्मा शशि कला श्रीवास्तव पुष्पा सिंह बबली शर्मा रश्मि गुप्ता हिमांशु यादव संदीप भट्ट, नवल किशोर चौधरी, गणेश आर्य, श्रवण कुमार लालजी शुक्ल चंद्रप्रकाश चौधरी,संतोष पाण्डेय आदि को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई।
गरुणध्वज पाण्डेय।