Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

राजकीय महाविद्यालय में हुआ वृक्षारोपण

बस्ती। वन महोत्सव के अंतर्गत आज राजकीय महाविद्यालय,रुधौली,बस्ती में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुरूप 50 पौधों का रोपण किया गया।प्राचार्य डॉ.राजेश कुमार शर्मा की देख-रेख में औषधीय गुण वाले तथा पर्यावरण को सुंदर और मोहक बनाने वाले पौधे लगाए गए।महाविद्यालय में लगाए गए वृक्षों में 30 सागौन,10 बांस, 4आँवला, 3शीर्षा, 1नींबू,2 कदम्ब के वृक्ष लगाए गए।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.राजेश कुमार शर्मा ने पेड़-पौधे पर्यावरण को सन्तुलित एवं स्वच्छ रखने में कितने कारगर हैं और औषधीय पौधों की कितनी महत्ता हमारे जीवन में है,इस पर विस्तार से प्रकाश डाला।महाविद्यालय की छात्राएँ सुषमा नेहा पांडेय,रेनू,सरिता,ममता,नेहा त्रिपाठी छात्र दीपक निषाद,गोरखनाथ,शिवांश, विजयपाल आदि ने इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में सबसे ज्यादा योगदान दिया।।महाविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी महेंद्र सिंह यादव,मनीष सिंह ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर अपने दायित्वों को निभाया।इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य शिक्षकगण तथा विद्यार्थीगण भी उपस्थित रहें।समस्त कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ.अंकिता मद्धेशिया की देख-रेख में सम्पन्न हुआ।