Sunday, May 19, 2024
क्राइम

असलहे की नोक पर ढाई लाख की लूट

हर्रैया/बस्ती।(उमंग प्रताप सिंह) स्थानीय तहसील क्षेत्र के छावनी थाना क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरों ने असलहे की नोक पर जन सेवा केन्द्र संचालक से ढाई लाख रुपये लूट लिए और असलहा लहराते हुए फरार हो गये। पुलिस ने लुटेरों की धरपकड़ के छानबीन शुरु कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने भी घटना स्थल का दौरा किया।

क्षेत्र के नगरा बदली में जन सेवा केंद्र संचालक अर्जुन प्रसाद के सिर पर बदमाशों ने असलहे के बट से हमला करके रुपयों से भरा लूट लिया और फरार हो गए। बैग में ढाई लाख रु. का होना बताया जा रहा है। पीड़ित अर्जुन के अनुसार वह एसबीआई चपिलांव से 128000 और बजरंगबली फिलिंग स्टेशन से 83000 लेकर निकला था। वह विक्रमजोत टूटी भीटी मार्ग पर बंजरिया के पास पहुंचा ही था तभी काले रंग की स्पलेंडर सवार तीन बदमाशों ने उसको रोक कर गाड़ी की चाबी निकाल कर सर पर बट से हमला कर दिया। बदमाश रु. से भरा बैग छीनकर दुबरा निर्वहन संपर्क मार्ग पर भाग गये।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने घटना स्थल पर पहुँच कर की स्थितियों का बारीकी से निरीक्षण किया और अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम को सख्त निर्देश दिये हैं।