Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

एसडीएम ने ई रिक्शा चालकों के साथ किया बैठक

हर्रैया/बस्ती.स्थानीय तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी सुखबीर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को 11 बजे आटो रिक्शा, ई- रिक्शा चालकों की एक बैठक आहूत की गयी। बैठक 1 जून से अनलाॅक होने की प्रक्रिया के गाइडलाइन को लेकर की गयी थी। उप जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी चालकों को सुरक्षा की दृष्टि से वैक्सीनेशन कराने, रिक्शा में सेनेटाइजर रखने, लेन देन के बाद तथा सवारी को उतारने के बाद रिक्शा तथा हाथ को सेनेटाइज करने, परिजनों के पास जाने से पहले कोरोना प्रोटोकॉल के तहत स्वयं को सेनेटाइज करने तथा भाप लेने की सीख दी। उन्होंने शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत रिक्शा में एक बार में केवल दो सवारी बैठाने के लिए कहा। इस बात पर रिक्शा चालकों ने आटो की किस्त, ईंधन की मंहगाई तथा घर के खर्च का हवाला दिया। प्रतिउत्तर में उप जिलाधिकारी ने विषम परिस्थिति (एक ही परिवार व तबियत खराब होने पर) में दो से अधिक सवारी बैठाने को कहा। उक्त मौके पर तहसीलदार हर्रैया चन्द्र भूषण प्रताप, नगर पंचायत हर्रैया प्रभारी ईओ शैलेश कुमार द्विवेदी, नगर पंचायत लिपिक नित्यानंद सिंह, आटो रिक्शा चालक सुनील, राम भवन, विजय, संजय, दिग्विजय, अनिल, मुन्ना, श्यामू गुप्ता, मुकुल श्रीवास्तव सहित दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।