Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

।आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय ई संगोष्ठी का आयोजन

बभनान/बस्ती।आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय ई संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका प्रमुख विषय वस्तु था “कोविड-19 महामारी के दौरान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों का कैरियर चुनौतियां एवं समाधान” यह संगोष्ठी डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय के तत्वाधान में आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज बभनान गोंडा के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार शुक्ल के संरक्षण में संपन्न हुई। उक्त संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए आचार्य नरेंद्र देव महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ आलोक के कुशल निर्देशन में इस संगोष्ठी को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। उक्त संगोष्ठी में प्रमुख अतिथि एवं वक्ता के रूप में इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर आशीष सक्सेना ने बखूबी कोविड-19 के दौरान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आई समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए समाधान पर चर्चा की और बताया कि फिजिकल डिस्टेंसिंग के कारण विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को कोबिड प्रोटोकॉल के तहत एक नए प्रकार के सामाजिकरण की आवश्यकता है ताकि इस महामारी से पार पाते हुए शिक्षण प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके। विशिष्ट अतिथि के रूप में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर मनीष के वर्मा ने भी कोविड-19 के कारणों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह महामारी पृथ्वी पर इकोलॉजिकल असंतुलन का पर्याय है। पृथ्वी पर पाए जाने वाले सभी जीवो का पृथ्वी पर समान अधिकार है किंतु जब मानव अपने आर्थिक लाभ हेतु प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन करने लगता है तो इस प्रकार के जोखिम समाज की स्थापना हो जाती है और मानव जाति एक एटम बम पर बैठे हुए व्यक्ति की भांति हो जाता है जिसके दगने के पश्चात संपूर्ण मानव जाति को नुकसान होता है। इस संगोष्ठी में महाविद्यालय के विभिन्न छात्र छात्राओं जैसे रवि प्रकाश, अर्चना पांडे, सुमन शुक्ला, इत्यादि उपस्थित रहे और डॉक्टर आलोक को ऐसे कार्यक्रम कोऑर्गेनाइज करने के लिए बहुत आभार व्यक्त किया।