Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

अपने घरों में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं और जब तक वह वृक्ष बड़ा नहीं हो जाता तब तक उसकी देखभाल करते रहे-अनूप खरे

बस्ती। दी सी एम एस स्कूल बस्ती ने वर्तमान में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए 26 मई से लेकर 5 जून तक पर्यावरण पखवाड़ा के अंतर्गत आज 31 मई को ज़ूम एप्प पर विद्यालय के बच्चो द्वारा पर्यावरण संरक्षण से संबंधित पोस्टर बनाया गया।
जिसमें बच्चों द्वारा पोस्टर पर लिखा गया पेड़ बचाएं पेड़ लगाएं एवं विभिन्न तरह के स्लोगन बच्चों द्वारा लिखे गए।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे द्वारा सभी बच्चों से निवेदन किया गया कि आप सभी अपने घरों में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं और जब तक वह वृक्ष बड़ा नहीं हो जाता तब तक उसकी देखभाल करते रहे।
प्रधानचार्य नूपुर त्रिपाठी ने बच्चो से कहा कि आप मे से अगर कोई भी बच्चों को कभी पेड़ काटने की आवश्यकता पड़ती है तो 1 पेड़ काटने के बदले कम से कम 11 पेड़ लगाए और पेड़ की देख रेख अच्छे से करे।
नंदनी पांडेय,रश्मि शर्मा,मानवी ,तन्वी,श्रेयांश,कार्तिकेय यादव,दीपशिखा शर्मा,अम्बेश पांडेय,अथर्व,प्रवीण उपाध्याय आदि बच्चो ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर पूजा श्रीवास्तव,सोनिल मिश्र,संध्या त्रिपाठी,सुषमा श्रीवास्तव, विमला सिंह,सूरज श्रीवास्तव, हरेंद्र पांडेय,स्मिता अस्थाना,शशि कला सिंह,प्रिया गुप्ता,रमेश मिश्र,श्वेता सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।