Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

कोरोना महामारी से निजात के लिए अकीदतमंदों ने मस्जिदों और घरो में अलविदा की नमाज में मांगी दुआएं मगफिरत

सेमरियावां/संतकबीरनगर।(उमंग प्रताप सिंह) बरकत व नेकी का मुकद्दस महीना माहे रमजान के आखिरी जुमा में अकीदतमंदों ने जहाँ प्रशासन के आदेश पर कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए लाकडाउन का पालन करते हुए जहाँ घरो में और सीमित संख्या में चार-पांच लोगो ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मस्जिदों में पहुंचकर अलविदा की नमाज अदा कर कोरोना महामारी से निजात के लिए दुआएं मगफिरत मांगी।
क्षेत्र के लोहरौली, दुधारा, सेमरियावां, उसरा शहीद, बाघनगर, परसा शेख, अगया, दशावां, आदि विभिन्न गांवों व चौराहो पर स्थित मस्जिदो में सीमित संख्या में पहुंचे अकीदतमंदो के साथ सभी ने रमजान के इस अखिरी जुमे में अपने अपने घरो में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए अलविदा की नमाज अदा कर कोरोना संक्रमण से निजात के लिए दुआएं मगफिरत मांगी। आपको बता दे कि माहे रमजान के मुकद्दस महीने का सिर्फ छ: दिन और बचा हैं जहाँ रोजेदार इस तपती हुई धूप में लगातार रोजा रख अल्लाह की ईबादत कर दुआएं मगफिरत मांग रहे हैं तो वही माहे-ए-रमजान के तीसरा अशरा जहन्नम से निजात के लिए अकीदतमंद गरीबों, मिस्कीनों और यतीमों के हक के लिए सदके-ए-फित्र और जकात अदा करने में मशगूल हैं।