Tuesday, June 25, 2024
बस्ती मण्डल

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन

बस्ती। हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर प्रेस क्लब बस्ती की ओर से कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए ऑनलाइन गोष्ठी आयोजित की गयी। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द्र पाण्डेय, मजहर आजाद, राजेन्द्र नाथ तिवारी, प्रकाश चन्द्र गुप्ता, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्दी पत्रकारिता में प्रिन्ट मीडिया वर्तमान समय में संकट के दौर से गुजर रही है। पत्रकारों को उत्तर प्रदेश और केन्द्र सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता समय से नहीं मिल पा रही है। आज के दिन हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर केन्द्र और राज्य सरकार को पत्रकारों के हित के लिए कोई घोषणा करनी चहिए। प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने यह मांग किया कि सबसे पहला अखबार निकालने वाले पं0 युगुल किशोर पाण्डेय के स्मारक की स्थापना की जाए। वरिष्ठ पत्रकार जयन्त मिश्र, सरदार जगबीर सिंह, विपिन बिहारी त्रिपाठी, राकेश चन्द्र बिन्नू, रमेश चन्द्र मिश्रा, सुनील कुमार मिश्र, राकेश गिरि, दिलीप चन्द्र पाण्डेय ने आज के दिन पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता के समक्ष कोरोना काल में अनेकों समस्याएं हैं। तमाम ऐसे पत्रकार जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए बीमारी से ग्रसित होकर मृत्यु को प्राप्त हो गये उनको बिना देरी किए हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार तत्काल सहायता मुहैया कराये।

प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने कहा कि प्रिन्ट मीडिया के सामने अनेक चुनौतियां है। पिछले कोरोना काल से लेकर अब तक पत्र पत्रिकाओं का प्रकाशन कठिन सा हो गया है। जिसके लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार को गंभीरता से प्रयास करना चाहिए। साथ ही साथ पत्रकारों के हितों के लिए जो घोषणाएं सरकार ने की है उसे सरकार को तत्काल पत्रकारों व पत्रकारों के परिजनों को देना चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक पत्रकारों का विशेष योगदान रहा है। पत्रकार समाज का आईना है जो गरीबों, मजलूमों की आवाज उठाता रहा है। पत्रकारों के योगदान को यह देश कभी भुला नहीं सकता है। स्काउट गाइड के कुलदीप सिंह, पत्रकार बलराम चौबे, दशरथ प्रसाद यादव, अनुराग श्रीवास्तव, शिवराज सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार कठिन समय में अपने काम को पूरी तरह करते रहे हैं।
पत्रकारिता दिवस पर वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण पाण्डेय, एस0के0 सिंह, संतोष तिवारी, नीरज श्रीवास्तव, अमित सिंह, अरूणेश श्रीवास्तव, डा0 वी0के0 वर्मा, संदीप गोयल, राजेन्द्र कुमार उपाध्याय, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, वशिष्ठ कुमार पाण्डेय, मनोज कुमार यादव, स्कन्द शुक्ल, पुनीत दत्त ओझा, महेन्द्र तिवारी, शिवप्रकाश गौड़, कौशल किशोर श्रीवास्तव, के0डी0 मिश्रा, आलोक मणि त्रिपाठी, आलोक श्रीवास्तव, अशोक कुमार श्रीवास्तव, हरिओम लल्ला, प्रवीण कुमार पाण्डेय, श्रीमती कमलेश गुप्ता, संजय कुमार अग्रवाल, संदीप शुक्ल, राकेश तिवारी, सुदृष्टि नारायण त्रिपाठी, गोकरन नाथ पाण्डेय, बृजेश प्रताप सिंह, बृजेन्द्र तिवारी, कृष्ण कुमार उपाध्याय, चन्द्रप्रकाश शर्मा, अभिनव दूबे, डा0 सत्यव्रत, डा0 दिव्या तिवारी, जीशान हैदर रिजवी, प्रमोद श्रीवास्तव, आनन्द कुमार गुप्ता, देवेन्द्र पाण्डेय, अनिल श्रीवास्तव भेलखा, काजी मुनीर अहमद, सुनील पाण्डेय, संजय विश्वकर्मा, गुलाम नवी आजाद, राघवेन्द्र प्रसाद मिश्र, सुरेन्द्र पाण्डेय, रामेश्वर दत्त ओझा, विश्राम प्रसाद, संजय शुक्ल, बृजेंश शुक्ल, चन्द्रभूषण श्रीवास्तव, उमेश मद्धेशिया, अशोक श्रीवास्तव, वसीम अहमद, शंहशाह आलम, रियाज अहमद, जयप्रकाश उपाध्याय, अजय श्रीवास्तव, शिवशंकर लाल श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार शुक्ल, प्रेमनाथ गौड़, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, कामेश्वर नाथ ओझा, इमरान अली, विवेक कुमार चौधरी, संदीप कुमार ओझा, लव कुमार अग्रवाल, पाराशर पाण्डेय, पंकज सोनी, दयाशंकर सिंह, दिनेश सिंह, राजेश शंकर मिश्र, लालू प्रसाद यादव, प्रेरक मिश्रा, सलामुद्दीन कुरैशी, आकाश चन्द्र गुप्ता, अजय किशोर श्रीवास्तव, विकास चन्द्र गुप्ता, आदित्य कुमार पाण्डेय, विवेक गुप्ता, राजकुमार शुक्ला, राघवेन्द्र सिंह, पारसनाथ मौर्य, सद्दाम हुसैन, दिनेश पाण्डेय, राधेश्याम दूबे, कौशल ओझा, राजेश पाण्डेय, लवकुश सिंह,संजय राय आदि लोगों ने बधाई दिया है।