Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

विधायक संजय ने किया डीएपी खाद उपलब्ध कराने की मांग

बस्ती। रूधौली से भाजपा विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर डीएपी खाद उपलब्ध कराये जाने का आग्रह किया है।

पत्र में विधायक संजय ने कहा है कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान किसानों ने उन्हें बताया कि इन दिनांें लाही, गेहूं, चना, मटर आदि की बुवाई का कार्य चल रहा है और रबी सीजन में बुवाई के लिये खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसे लेकर किसान परेशान है। यह भी पता चला है कि कुछ दूकानदार डीएपी खाद अपने गोदामों में स्टाक करके अधिक मूल्य पर चोरी छिपे बेच रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि उन्हें डीएपी खाद की आपूर्ति नहीं की जा रही है। विधायक संजय ने कहा है कि किसान हितों को देखते हुये आई.एफ.एफ.डी.सी. से कृषक सेवा केन्द्रों को तत्काल प्रभाव से डीएपी खाद की आपूर्ति सुनिश्चित कराया जाय जिससे किसानों को असुविधा न होने पाये और उत्पादन प्रभावित न हो।