Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस के 18 जनपदों की बैठक 22 को

बस्ती । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस की सक्रिय भागीदारी को लेकर 22 मार्च सोमवार को शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज के निकट पूर्वी एवं अवध जोन के 18 जनपदों के कांग्रेस अध्यक्षों, पदाधिकारियों, पूर्व सांसद, विधायक एवं पूर्व विधायकों, फ्रन्टल संगठनों की वृहद बैठक का आयोजन दिन में 10 बजे से आयोजित किया गया है।

यह जानकारी देते हुये कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया कि बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।