Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

आशा कार्यकर्ताओं की समस्याओं का मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे समाजसेवी को पुलिस ने हिरासत में लिया

बस्ती।गुरूवार को बस्ती आये मुख्यमंत्री के समक्ष आशाओं की बदहाली का मुद्दा रखने जा रहे आशा अधिकारमंच के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रमणि पाण्डेय को पुलिस ने महाराजगंज से हिरासत में ले लिया तथा मुख्यमंत्री के वापस जाने तक हर्रैया थाना पर बैठकर रखा।

उन्होंने बताया कि जनपद ही नहीं पूरे सूबे में जहां कोविड संक्रमण के दौरान आशायें सबसे बेहतरीन कार्य कर रही हैं वहीं न तो उनको पर्याप्त सुरक्षाकिट उपलब्ध कराया गया है और न ही जांचकिट। ऊपर से सर्वे कार्य हेतु कोई पारिश्रमिक भी देय नहीं है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं प्रतिमाह देय 750 रूपया प्रोत्साहन राशि भी सालों साल सुविधा शुल्क के अभाव में लम्बित रहता है। उन्होंने यह भी बताया कि बस्ती में भी विगत 6 माह से आशाओं का प्रोत्साहन राशि लम्बित है जिससे आशाओं में घोर निराशा व्याप्त है। उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपने नरायनपुर महुवालखनपुर होते हुए नकटीदेई जा रहा था कि सूचना मिलते ही प्रशासन ने रास्ते में ही मुझे रोक लिया। उन्होंने कहा कि आशाओं की उपेक्षा सरकार को निकट भविष्य में काफी मंहगा पडेगा।