Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

बिना गांव की सुरक्षा किये मनमाने ढंग से बनाये जा रहे बांध को ग्रामीणों ने रोका

बस्ती। गुरूवार व शुक्रवार को समाजसेवी संग ग्रामीणों के साथ बन रहे समझते के बिना किसी निष्कर्ष तक पहुंचे एक बार पुनः बाढ खण्ड की मनमानी से कल्याणपुर,संदलपुर, भरथापुर के ग्रामीण आक्रोशित हैं फलतः समाजसेवी द्वारा बांध निर्माण को लेकर आ रही बाधा को दूर करने के प्रयास को झटका लगा है बाढ खण्ड के अधिकारियों द्वारा बिना लिखित समझौते व इन गांवों के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के किये जा रहे निर्माण के विरुद्ध ग्रामीण प्रातः11बजे से ट्रैक्टर के आगे शोषल डिस्टेंस के अनुपालन में धरने पर बैठ गये मामले की जानकारी मिलते ही समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय(सुदामाजी)भी ग्रामीणों के समर्थन में पहुंच धरने टर बैठ गये घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए समाजसेवी ने कहा कि जिन गांवों के लोग आज दो दशक से बंधा निर्माण की मांग कर रहे थे आज शासन प्रशासन के जनविरोधी नीति के चलते बंधा निर्माण रोकने को बाध्य हैं कारण प्रस्तावित बांध निर्माण के अनुसार उन्हे नदी व बांध के बीच असुरक्षित छोड दिया जा रहा है ऐसे में ग्रामीणों का आक्रोश जायज है उन्होनें कहा कि यदि गांव व नदी के बीच में बांध बने तो गांव व गांव के हजारो ग्रामीण ही नहीं हजारों एकड जमीन भी सुरक्षित हो जायेगी यदि ऐसा सम्भव न हो तब भी हम बांध निर्माण के विरोधी नहीं मगर गांव की सुरक्षा से समझौता सम्भव नहीं है सरकार को बांध बनाना ही है तो या तो वर्ष 2018व 2019के समझौते के अनुरूप गांव की सुरक्षा हेतु रिंग बांध बनाया जाय अथवा एक साथ सभी ग्रामीणों को आवासीय व्यवस्था के साथ अधिकतम दो किलोमीटर की परिधि में विस्थापित किया जाय अथवा निर्धारित सर्किट रेट का चार गुना मुवावजा दिया जा उन्होंने कहा कि जबतक जिलाधिकारी की उपस्थिति में लिखित समझौता नहीं होता हम लाकडाउन व सत्ता के सहारे ग्रामीणों संग अन्याय नहीं होने देंगे।इस मौके पर अभिषेक शर्मा, जितेन्द्र सिंह,संजय चौहान, कमलाकांत पाण्डेय, घनश्याम पाण्डेय, केशवचन्द्र पाण्डेय अनूप शुक्ल सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।