Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर का तीसरा पद ग्रहण सम्पन्न

अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पाण्डेय को दिलाया शपथ

बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर कार्यालय पर आनलाइन जूम एप के माध्यम से क्लब का तीसरा पदग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । रोटरी मण्डलाध्यक्ष रो.समरराज गर्ग मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि रो.मनीष अग्रवाल सहायक मण्डलाध्यक्ष एवं विशेष अतिथि प्रवर्तक रोटरी क्लब गोरखपुर युगल के अध्यक्ष रो.अनुराग अग्रवाल ने रोटरी के कार्यो की सराहना करते हुये उसे और बेहतर गति देने पर जोर दिया।
राष्ट्रगान,दीप प्रज्जवलन, श्रीगणेश वन्दना के पश्चात चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन किशन कुमार गोयल ने बीते साल की गतिविधियों से अवगत कराया और नवनिर्वाचित अध्यक्ष रो.लक्ष्मीकांत पाण्डेय, सचिव रो.मुनिरुदीन अहमद को कालर पहनाकर, शपथपत्र,व चार्टर प्रदान किया। क्लब अध्यक्ष लक्ष्मी कान्त पाण्डेय ने कार्यकारिणी घोषित कर नये सदस्यों का परिचय कराया।
रोटरी युगल अध्यक्ष अनुराग ने क्लब के कामों की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। सहायक मण्डलाघ्यक्ष रो.मनीष अग्रवाल (अयोध्या) ने बस्ती ग्रेटर की तारीफ करते हुए कहा कि क्लब ने विगत 535 दिन में बहुत अच्छा मुकाम हासिल किया है रोटरी मण्डलाध्यक्ष के सम्बोधन से पूर्व उनका परिचय चार्टर महिला सदस्य रो.आंकाक्षा अग्रवाल जी दिया।
रोटरी मण्डलाध्यक्ष समर राज गर्ग ने छोटे शहर के इस क्लब को कम संसाधन के वावजूद अच्छे कार्य की सराहना की भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन क्लब उपाध्यक्ष रो.डा वी के वर्मा ने अपने कविता के माध्यम से दिया। उन्होने कहा कि क्लब ने कोरोना संकट के बावजूद बेहतर कार्य किये।
सभा स्थागन अध्यक्ष राटेरियन एल. के. पाण्डेय ने किया। दो घंटे चलें कार्यक्रम में रोटरी मण्डल सचिव रवि साद, अमित आहूजा, डी डी तिवारी, प्रदीप मिश्रा,राजेश कुमार गुप्ता,रो. पुष्प रंजन अग्रवाल आदि ने विचार व्यक्त किया।
क्लब कोषाध्यक्ष रोटेरियन अच्युत अग्रवाल,कविश अबरोल, प्रतिभा गोयल, टी. एस. श्रीवास्तव, राजेश्वरी देवी, मंजू पाण्डेय, विनोद अग्रहरी, डा राजेश कुमार त्रिपाठी, रेनू श्रीवास्तव, कासिम खान, वामिक मेराज युवा पीढ़ी से आशीष पाण्डेय सुमीर गोयल शौर्य गोयल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।