Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

पूर्व मंत्री अनुप्रिया पटेल को सफाई कर्मियों ने सौंपा 9 सूत्रीय ज्ञापन

बस्ती । उ.प्र. पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष सुग्रीव भारती, जिला मंत्री मनसाराम चौधरी ने रविवार को पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को श्रीपालपुर में 9 सूत्रीय ज्ञापन देकर पुरानी पेंशन नीति बहाल किये जाने की मांग किया।

ज्ञापन में पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मचारियों को ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर पदोन्नति किये जाने, विभागीय सेवा नियमावली में पदोन्नति का प्राविधान किये जाने, बकाया चिकित्सा प्रतिपूर्ति का बजट जनपदों में भेजे जाने, पेरोल व्यवस्था समाप्त किये जाने, सफाई कर्मचारियों का पद नाम पंचायत सेवक किये जाने, मान्यता प्राप्त संघ के संचालन हेतु कार्यालय आवंटित किये जाने, 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर एसीपी का दुबारा लाभ दिये जाने, मृतक आश्रितों को नियमानुसार सभी लाभ दिये जाने आदि की मांग शामिल है। पूर्व मंत्री अनुप्रिया पटेल ने ज्ञापन लेते हुये कहा कि वे इन मांगों को समुचित स्थान पर पहुंचाने और समस्याओं के हल का प्रयास करेंगी।
पूर्व मंत्री अनुप्रिया पटेल को ज्ञापन सौंपने वालों में अवधेश कुमार, असगर अली, अनिल कुमार, हरिश्चन्द्र, दीनानाथ आदि शामिल रहे।