Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

स्काउटिंग गाइडिंग के प्रशिक्षण ऑन लाईन करना समय की मांग-अरविंद श्रीवास्तव

बस्ती।बस्ती मंडल की वर्चुअल बैठक प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं नोडल अधिकारी बस्ती मंडल अरविंद कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,बस्ती,सन्तकबीरनगर,
सिद्धार्थनगर के पदाधिकारियों ने किया प्रतिभाग,मंडलीय आईटी को-ऑर्डिनेटर स्काउट कुलदीप सिंह और मंडलीय आईटी कोऑर्डिनेटर गाइड सत्या पांडेय ने किया तकनीकी सहयोग।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान परिवेश में ऑनलाइन प्रशिक्षण समय की मांग है,स्वयं को सुरक्षित रखते हुए हमें अपनी गतिविधियों को जारी रखने का प्रयास करना है,सहायक प्रादेशिक आयुक्त गाइड वन्दना तिवारी ने सभी को रूल बुक के मुताबिक कार्य करने की बात कही,प्रादेशिक आईटी को-आर्डिनेटर अदनान हाशमी ने यूनिट ऑन लाईन करने में आने वाली दिक्कतों पर चर्चा किया,यू-रिपोर्टर को-कॉर्डिनेटर शुभांगी श्रीवास्तव ने यू रिपोर्टर बनने,बनाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी।
जिला स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह,शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी,डॉ. राकेश सिंह,गाइड कमिश्नर नीलम सिंह,निशा यादव,अभिषेक सिंह ने अपने विचार रखे।
सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर सुरेश प्रसाद तिवारी ने कहा कि कोरोना काल में स्वयं के साथ औरों के भी हमें ख्याल रखना है। कार्यक्रम को अनवरत जारी रखना हम सीख चुके हैं,इसे जारी रखना है।
जिला सचिव डॉ. हरेंद्र प्रताप सिंह,जिला सचिव सन्तकबीरनगर रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने जनपदीय मुद्दों पर चर्चा किया।जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप सिंह,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय,
जिला गाइड कैप्टन रेनू अग्रहरि,जिला संगठन कमिश्नर अमित कुमार शुक्ल,रमेश चन्द्र यादव,हरिश्चंद्र यादव आदि की सहभागिता रही।