Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

जीवीएम में छात्रों को कामेश्वर सिंह ने यातायात के प्रति किया जागरूक

बस्ती। जी वीएम कान्वेण्ट स्कूल में यातायात जागरूकता माह मनाया गया । जिसके मुख्यअतिथि टी ० एस ० आई ० कामेश्वर सिंह थे । कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्या श्री मती विजयलक्ष्मी सिंह ने किया ।
मुख्यअतिथि टी ० एस ० आई ० कामेश्वर सिंह जिन्होने यातायात के नियम के बारे में स्कूल के बच्चों को बताया । और उन्होंने सड़क के नियमों का विस्तार करते हुए कहा कि हम जब भी वाहन का प्रयोग करे तो हमेशा वाहन चलाते समय सीट वेल्ट और हेल्मेट का प्रयोग जरूर करे जिससे हम अपनी और दूसरो कि सुरक्षा कर सके और उन्होने बाताया कि यदि अचानक किसी की सड़क दुर्घटना हो जाये तो उसकी मदद करे और यदि आप मदद करने में असमर्थ हो तो पुलिस को तुरन्त सुचित करें जिससे पुलिस उसकी मदद कर सके । और उन्होने बच्चों की और टीचर की कुछ समस्यायें सुनी और उस समस्या का समाधान बताया और कुछ समस्याओं को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया और उन्होंने यह भी बताया कि कैसे हम वाहन चलाते समय किन – किन नियमों का पालन करके हम चालान और जुर्माने से बच सकते है । और उन्होंने बच्चों से यातायात के बारे में प्रश्नोत्तर भी किया और बच्चों ने उसका उत्तर भी दिया जिससे हमारे मुख्य अतिथि बहुत खुश हुए और बच्चों को साबासी भी दी । उन्होने विद्यालय के शिक्षकों से भी प्रश्नोत्तर किया और शिक्षको ने भी उसका जवाब दिया । इस तरह उन्होने बड़े ही रोचक ढंग से बच्चों को यातायात जागरूकता के बारे में बताया और बच्चों को आज कुछ अलग से सीखने का मौका प्राप्त हुआ । इस मौके पर अमित , अनिल , वीरेन्द्र , सनी , जे ० डी ० सर , पुनीत , तूलिका मैम , रमेश , राजेश , राकेश , आदि टीचर उपस्थित रहें ।