Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितयो मे छत की कुंडी से लटकता हुआ मिला शव

बस्ती।दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव मे उन्नीस वर्षीय नवविवाहिता का संदिग्ध परिस्थितयो मे छत की कुंडी से लटकता हुआ शव मिला है घटना की सूचना पर पहुची दुबौलिया पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सर्रैया बक्सी ग्राम पंचायत के रमवापुर गांव निवासी शत्रुघ्न की उन्नीस वर्षीय पुत्री खुश्बू का शव संदिग्ध परिस्थित मे कमरे मे छत की कुंडी से बृहस्पतिवार को दोपहर बाद लटकता हुआ मिला। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया। वही परिवारजनों के अनुसार खुश्बू की शादी पिछले माह 28अप्रैल को छावनी थाना क्षेत्र के अमोढा गांव मे दिनेश के साथ हुई थी। जंहा से दो दिन पूर्व अपने मायके रमवापुर आई थी। घटना के कारणो का पता नही चल सका है मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य लिए है प्रभारी थानाध्यक्ष विदेंश्वरी मणि तिवारी ने बताया की शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है