Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्तरुप से थाना धनघटा क्षेत्रांतर्गत चौकी बंसवारी के पास गोरखपुर बार्डर का किया गया निरीक्षण

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा संयुक्तरुप से शासन द्वारा जारी लाकडाउन व कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराने के दृष्टिगत थाना धनघटा क्षेत्रांतर्गत चौकी बंसवारी के पास संतकबीरनगर व गोरखपुर के बार्डर का निरीक्षण किया गया । बताया गया कि लाकडाउन के दृष्टिगत जनपदीय सीमा पूर्ण रुप से सील है जिसमें आवश्यक सेवाओं / वस्तुओं को छोड़कर सीमा पर अन्य सभी गतिविधियों पर पूर्ण रुप से प्रतिबंधित रखा जाये । महोदय द्वारा जनपदीय सीमा पर प्रभारी चौकी बंसवारी गांव को विशेष सतर्कता बरतने, बैरियर / चेक पोस्ट पर निरंतर गहनता से चेकिंग करने के लिए निर्देशित किया गया ।* निरीक्षण के दौरान आने-जाने वाले व्यक्तियों से बाहर निकलने का कारण इत्यादि पूंछा गया तथा आमजनमानस से कोविड-19 गाइडलाइंस का अक्षरशः पालन करने, अनावश्यक रुप से घरों से बाहर कदापि ना निकलने, हाथों को बार-बार धोने व मास्क के नियमित प्रयोग हेतु अपील की गई ।