Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

सभी लोग कोविड के नियमो का करे पालन-प्रदीप कुमार सिंह

मेंहदावल/संतकबीरनगर।(सुभाष सिंह) संत कबीर नगर जनपद के मेहदावल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बनकसिया मे मंगलवार को थानाध्यक्ष मेंहदावल प्रदीप कुमार सिंह और नवनियुक्त चौकी प्रभारी अभिमन्यु सिंह के नेतृत्व मे बनकसिया चौकी पर बैठक किया गया। बैठक के जरिए ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ संवाद किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए मिलकर जंग लड़नी होगी। इसके लिए उन्होंने ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से प्रशासन का सहयोग देने की अपील की। मंगलवार को थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने प्रधान और संभ्रांत लोगो के साथ विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए ग्राम स्तर पर निगरानी समिति का गठन किया गया है। उन्होंने सभी प्रधानों से खुद के साथ ही अन्य ग्रामीणों को टीका लगाने के लिए प्रेरित करने कहा। उन्होंने कहा की किसी भी ग्रामीण में कोरोना के लक्षण दिखाई दे तत्काल कोविड जांच करवाए। सैंपलिंग में स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग देने की अपील की। ग्रामीण क्षेत्रों में बुखार आदि की शिकायत मिलने पर कंट्रोल रूम में सूचना देने को कहा।