Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

आर्य समाज लोगों को रोगमुक्त व योगयुक्त देखना चाहता है-ओम प्रकाश आर्य

बस्ती। घर घर यज्ञ हर घर यज्ञ अभियान के अंतर्गत आज खीरीघाट भटोलवा में सुभाष चन्द्र आर्य जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति बस्ती के नेतृत्व में कोरोना मुक्ति यज्ञ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य यजमान श्रीमती उषा देवी ने यज्ञ के बारे में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यज्ञ करने से घर के लोग कम बीमार पड़े और कोरोना संक्रमण से बचे रहे जबकि वे कोरोना से संक्रमित होने के बावजूद यज्ञ व योग से कोरोना को मात दे चुकी हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से यज्ञ, योग व शाकाहार को जीवन का अंग बनाने की सलाह दी। इस अवसर पर यज्ञाचार्य देवव्रत आर्य ने कहा कि यज्ञ प्राचीन काल से हमारे दिनचर्या में शामिल था पर जब से लोग इससे विमुख हुए हैं तब से नाना प्रकार के रोगों से घिर गये हैं पुनः उसी वैदिक पथ पर वापसी से जनकल्याण सम्भव है। ओम प्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज नई बाज़ार बस्ती ने कहा कि आर्य समाज लोगों को रोगमुक्त व योगयुक्त देखना चाहता है। 3 अगस्त का यज्ञ विनोद चौधरी के नेतृत्व में खोराखार ग्राम में कोरोना मुक्ति यज्ञ का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर राम मोहन पाल, आकृति वर्मा, अनन्या, आंचल वर्मा, श्रीमती रीना वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
गरुण ध्वज पाण्डेय।