Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

वरिष्ठ साहित्यकार डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ ने लगवाया कोरोना वैक्सीन

बस्ती। वरिष्ठ साहित्यकार डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ ने गुरूवार को जिला अस्पताल में सपत्नीक कोराना वैक्सीन का टीका लगवाया। उन्होने कहा कि इस संकटकाल में लोगों को वैक्सीन लगवाना चाहिये जिससे वे कोरोना के कहर से खुद को बचा जा सके।

होम्योपैथ चिकित्सक एवं साहित्यकार डा. वी.के. वर्मा ने उनका हौसला बढाया। कहा कि कोराना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा लिया है उन पर कोरोना का कहर कम है किन्तु मास्क, सेनेटाइजर एवं अन्य सुरक्षात्मक उपाय करते रहना आवश्यक है।