Sunday, June 9, 2024
बस्ती मण्डल

स्काउट गाइड पंचवटी के अंतर्गत रोपे गये पौधे-कुलदीप सिंह

बस्ती।वर्तमान कोरोना काल में सर्वाधिक ऑक्सीजन देने वाले पौधों का रोपण किया जाना आवश्यक एवं समाज हित में है यह विचार व्यक्त करते हुए जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने कहा कि इस समय कोरोना की तिसरी लहर की संभावना बनी हुई है जिसको ध्यान में रखते हुए 2 गज की दूरी मास्क जरूरी के नियम का पालन करते हुए पल्हनापुर हनुमान मंदिर परिसर में स्काउट गाइड पंचवटी के अंतर्गत,विश्व स्कार्फ़ दिवस के अवसर पर बेल,अशोक,आँवला, आम,पाकड़,बरगद,पीपल आदि के पौधे रोपे गये।
पौध रोपण कार्यक्रम में प्रदीप सिंह,विनीत कुमार सिंह,विकास सिंह,पं.दिनेश मिश्र,कुलदीप सिंह डीटीसी स्काउट,धीरेंद्र सिंह,आकाश कुमार,आलोक सिंह की सहभागिता रही।
पौध रोपण के उपरांत सभी ने रोपे गए पौधों को रखरखाव देखभाल की प्रतिबद्धता दोहराते हुए शपथ लिया कि अपने एवं अपने परिवारिक जन के जन्मदिन के अवसर पर पौध रोपण का पुनीत कार्य जरूर करेंगे।