Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

विभागीय योजनाएँ पशुपालकों तक पहुचाए अधिकारी–डीएम

बस्ती जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी पशु चिकित्साधिकारियों को विभाग की योजनाओं एवं क्रियाकलापों को पशु पालको तक पहुॅचाने के लिए कार्य करने का निर्देश दिया है। राजकीय पशु चिकित्सालय बस्ती सदर का निरीक्षण करते हुए उन्होने कहा कि सभी पशु चिकित्साधिकारी क्षेत्रीय भ्रमण करके योजनाओं की जानकारी दें, कैम्प लगाये तथा पशु पालको को जागरूक करें। उन्होने कहा कि 09.30 बजे से ओपीडी करके पशु चिकित्साधिकारी 02.00 बजे से मूवमेन्ट रजिस्टर भरकर क्षेत्र में जा सकते है। उन्होने निर्देश दिया कि ओपीडी में आने वाले पशु पालको का मोबाइल नम्बर रजिस्टर में दर्ज करें।
उन्होने निर्देश दिया कि इस अस्पताल के पुराने भवन को गिराकर निस्तारण करें। एक नये स्टोर रूम का प्रस्ताव निदेशालय तथा शासन को भेजवाये। पीडब्लूडी विभाग द्वारा नये स्टोर भवन का इस्टीमेट तैयार किया जायेंगा। चिकित्सालय के नये भवन में स्थापित स्टोर रूम में रैक बनवाने के लिए भी उन्होने निर्देशित किया है।
जिलाधिकारी ने गोकुल मिशन के अन्तर्गत कृत्रिम गर्भाधान, चारा बीज विकास योजना, टीकाकरण, पशु की चिकित्सा, बधियाकरण, पशुधन बीमा योजना, पशुपालन के्रेडिट कार्ड, अस्थाई गोआश्रय स्थल आदि योजनाओं की समीक्षा किया। उन्होने कहा कि पशु चिकित्साधिकारियों के क्षेत्र में जाने पर पशु पालको का उत्साहवर्धन होगा तथा वे विभाग की योजनाओं को अपनायेंगे।
उन्होने कहा कि शासन द्वारा संचालित सेक्स सीमेन योजना पशु पालको के लिए बेहद उपयोगी है। इसके द्वारा कृत्रिम गर्भाधान कराने पर 90 प्रतिशत बछिया पैदा होती है। इसका पशु पालको के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाना चाहिए। एक पशु का कृत्रिम गर्भाधान कराने पर पशुपालक को 300 रूपये जमा कराना होंगा।
जिलाधिकारी के निरीक्षण में सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। उन्होने स्टाक रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। अस्पताल में पर्याप्त दवाए उपलब्ध पायी गयी। जिले के अन्य पशु चिकित्सालयों को यही से दवाए आपूर्ति की जाती है। इसका रजिस्टर अपडेट पाया गया परन्तु जिले के अन्य अस्पतालों से दवाओं का उपभोग प्रमाण पत्र अप्रापत है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अस्पताल उपभोग प्रमाण पत्र पहले यहाॅ भेजेंगे, इसके बाद रिपोर्ट एकत्र कर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को भेजी जायेंगी। निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक पशु चिकित्सा डाॅ0 आरके नायक, डिप्टी सीबीओ डाॅ0 आरपी सचान, फर्मासिस्ट प्रमोद उपस्थित रहें।