Monday, April 28, 2025
बस्ती मण्डल

प्रकाश उत्सव की तैयारियां पूरी प्रभातफेरी कल

बस्ती।श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव बस्ती जनपद में मनाए जाने की तैयारिया चल रही है प्रकाश उत्सव को समर्पित प्रतिदिन बस्ती शहर में गुरुद्वारा गांधीनगर से गुरुद्वारा कंपनी बाग तक प्रातः कालीन अमृत वेले भजन कीर्तन के साथ प्रभात फेरी निकाली जा रही है।

प्रेस क्लब के सम्मानित सदस्य और समाचार पत्र एवं पत्रकार एसोसिएशन के मण्डल अध्यक्ष सरदार जगबीर सिंह ने सभी सम्मानित पत्रकारों को 15 नवंबर 2021 दिन सोमवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर समय प्रातः कालीन 7.00 बजे प्रभात फेरी में सम्मिलित होने और गुरुद्वारा कंपनी बाग में पधार कर प्रसाद ग्रहण कर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने की अपील की है।