Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट ने सपत्नीक लगवाया वैक्सीन

बस्ती। जिला प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के नेतृत्व में चलाये जा रहे कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी क्रम में जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह ने सोमवार को महिला जिला चिकित्सालय बस्ती में कोरोना से बचाव के लिए दूसरा टीकाकरण कराया,वे सपत्नी कोरोना टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचे और स्काउट गाइड की आजीवन सदस्य पत्नी अन्जू सिंह के साथ टीकाकरण कराया। कहा कि अपनी बारी आते ही हर किसी को टीकाकरण करा लेना चाहिए। टीकाकरण बहुत जरूरी है, इसमें किसी प्रकार की डरने की बात नही है,कहा कि कोरोना का दुबारा प्रसार हो रहा है,इससे बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना बहुत जरूरी है,उन्होंने बारी आने पर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने और सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचने की अपील की है।
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था दौलत राम स्काउट भवन बस्ती से जुड़े वालंटियर्स और पदाधिकारियों ने अन्य कोविड-19 टीकाकरण केंद्रो पर टीकाकरण करवाया और लोगों को जागरूक किया