Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

श्याम मेडिकल स्टोर पर पड़ा छापा, दुगने दाम पर नेबुलाइजर मशीन बेचने की थी शिकायत

बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर रेट से अधिक दाम लेने की शिकायत के आधार पर एसडीएम सदर आसाराम वर्मा ने अस्पताल चौराहे पर स्थित श्याम मेडिकल एंजेंसी पर छापा मारा गया। इस दौरान सीओ सिटी आलोक प्रसाद, स्वाट टीम प्रभारी विनोद यादव, कोतवाल मनोज कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे।

उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन बढ़ाने वाली नेबुलाइजर मशीन बरामद कर जब्त कर लिया गया तथा ड्रग इंस्पेक्टर को दुकान के मालिक के खिलाफ शोकॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दुकानदार यह मशीन अमेजॉन तथा फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन मंगाकर दुगने दाम पर बेचता था।