Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

25 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन

बस्ती 23अक्टूबर। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देशानुसार पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान समिति बस्ती द्वारा 25 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन कर आर्य समाज गांधी नगर बस्ती में उनकी लिखित व क्रियात्मक परीक्षा ली गई। हरिद्वार मुख्यालय द्वारा योग शिक्षक प्रशिक्षक नवल किशोर चौधरी को केंद्र व्यवस्थापक तथा गरुण ध्वज पाण्डेय को परीक्षक नियुक्त किया गया। योग प्रचारक बृजेश कुमार एवं जवाहर लाल यादव कक्ष निरीक्षक बनाए गए। इस परीक्षा में कुल बीस अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सुभाष चंद्र आर्य जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति बस्ती ने बताया कि अभ्यर्थियों को पचीस दिनों के सौ घंटों में प्राणायाम, आसन, व्यायाम, दंड, बैठक, पतंजलि योग सूत्र, जीवन दर्शन, आयुर्वेद, एक्यूप्रेशर एवं घरेलू उपचारों का प्रशिक्षण दिया गया है। ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने बताया कि अब इन अभ्यर्थियों को कम से कम 90 घंटे विद्यालयों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों अथवा गांवों में निशुल्क योग शिविर लगाना होगा। फिर से 60 घंटे की ट्रेनिंग पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्राप्त कर इन्हें मुख्य योग शिक्षक का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। योग शिक्षक गरुण ध्वज पाण्डेय ने पतंजलि योगपीठ के विभिन्न प्रकल्पों के बारे में बताया। कोषाध्यक्ष नवल किशोर चौधरी ने कहा कि पतंजलि योगपीठ निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा योग और आयुर्वेद के माध्यम से अनवरत करता रहेगा। हमारे योग शिक्षक विपरीत परिस्थितियों में भी आम जनमानस को रोग मुक्त करने के लिए हर समय तैयार रहते हैं। इस शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को संस्था के पदाधिकारियों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।