Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

अज्ञात कारणों से करमैनी घाट पर लगी आग,कई दुकानें जलकर हुई खाक

मेहदावल/संतकबीरनगर।(सुभाष सिंह) जनपद के मेहदावल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत करमैनी घाट पर आग लग जाने से कई दुकाने जलकर राख ।आग इतनी तेज थी की जिसकी चपेट मे केशव राजेश टुनटुन की दुकान जलकर राख हो गई । आग देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते-देखते दुकानों की आग विकराल हो उठी। तेज हवा के कारण एक तरफ की सभी दुकाने आग की चपेट में आ गई। ग्रामीण ने यह देखकर दौड़े और पानी फेंकने का प्रयास करने लगे पर आग काफी तेज होने से बुझाने मे सफलता नहीं मिली। जिसकी सूचना मिलते पुलिस कर्मी के साथ मौके पर पहुचे बनकसिया चौकी इंचार्ज अमरनाथ यादव फोर्स के साथ पहुंच कर तत्काल दमकल विभाग को सूचित किया । सूचना मिलने पर पहुची दो दमकल गाडियों जिससे दमकल कर्मीयो एवं लोगो के घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दुकानों में आग लगने के कारण सभी दुकानदारो का लगभग लाखों का हुआ नुकसान।