Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

रामप्रकाश दुबे बने लोहरौली के प्रधान जताया जनता का आभार

बेलहर/संन्तकवीरनगर।(उमंग प्रताप सिंह) बेलहर बिकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहरौली शुक्ल के ग्राम प्रधान रामप्रकाश दूबे पुनः चुने गए । नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने जनता से मिलकर उन्हें बधाई दिया और कहा कि आप लोगों का जिस तरह से आशीर्वाद मुझे मिला है निश्चित रूप से आप सभी को मीनू पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा । श्री दुबे ने कहा कि बूढ़े बुजुर्ग महिला ,पुरुष सभी का भरपूर सहयोग मिला । मैं पूरी गांव की जनता का आभार प्रकट करता हूं कि मेरे ग्राम पंचायत के लोगों ने पुनः अपना मत देकर विजयी घोषित किया हैं । आप सभी सम्मानित जनता को विश्वास दिलाता हूं कि जो भी अधूरे कार्य छूटे हुए हैं उस कार्य को पूरा करुंगा । गरीब परिवार असहाय व्यक्ति के लोगों के साथ दिन रात एक कर लाभ देने का कार्य करूंगा ।