Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

दूसरी बार ग्राम प्रधान चुनी गईं भानमती यादव

बस्ती। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रमुख राजनीतिक दलों भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बसपा आदि के अनेक घोषित उम्मीदवारों को जहां करारी हार का सामना करना पड़ा है वहीं अनेक ग्राम प्रधानों को मतदाताओं ने दोबारा मौका दिया। साऊघाट ब्लॉक के पकरीं नासिर गांव में प्रधान पद पर भानमती यादव हुई विजयी हुई। इसके पहले भी वे 2010 से 2015 तक ग्राम प्रधान रह चुकी है। वे शिक्षा मित्र संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर यादव की माता है।

भानमती यादव के जीत पर विजय कुमार ,मो सोएब खान, मो. खालिद खान, काशीराम, राम दुलारे,सद्दाम,राजन ,सर्वेश,राम बुझारत,दुर्गा प्रसाद, टाइगर भाई, मो.े अयूब, ताज मो,प्रकाश निषाद, संतराम, मुस्तगीस, गुलजारी,रोजन अली, अहमद हुसैन, बाबूराम चौधरी, ददलू,मो हाशिम खान आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। भानमती ने कहा कि उनका पूरा प्रयास होगा कि जनता की इच्छाओं पर खरा उतरूं।