Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

अमर शहीदों का बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान

निकाली गई तिरंगा यात्रा

सिद्धार्थनगर।भारत के स्वाधीनता (आजादी) का 75 वर्ष पूर्ण होने पर जन-जन को भारतवर्ष के गौरव व बलिदानयों से अवगत कराने के लिए आज अमृत महोत्सव समिति सिद्धार्थ नगर के तत्वधान में रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार से पेट्रोल पंप ,सिद्धार्थ तिराहा होते हुए श्री सिंहेश्वरी देवी मंदिर तक अमर शहीदों का बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान ,भारत माता की जय व वंदे मातरम के उद्घोष के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई । जहां भारत माता आरती व वंदे मातरम कार्यक्रम के पश्चात तिरंगा यात्रा का समापन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिद्धार्थनगर के विभाग प्रचारक श्री तुलसीराम जी, प्रधानाचार्य श्री राकेश मणि त्रिपाठी जी ,नगर प्रचारक विनय जी व विद्यालय के समस्त आचार्य बंधुओं समेत समाज के लगभग 1000 से अधिक बंधु/भगिनी की सहभागिता रही।