Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

स्कूटी और कार की टक्कर में दो घायल

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा)धनघटा थाना क्षेत्र के तामा चौराहे के पास कार और स्कूटी की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। टांड़ा गांव निवासी संजय प्रजापति(34वर्ष)तथा विजय(36वर्ष) रविवार को लगभग 7:30बजे स्कूटी से उरुवा थाना के पुरवां गांव बारात जा रहे थे।तामा चौराहे के पास बसवारी गांव की तरफ से आ रही कार से टक्कर हो गई। जिसमें स्कूटी सवार संजय का बांया हाथ तथा विजय का बांया पैर टूट गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली पहुंचवाया।कार सवार घटनास्थल पर ही कार छोड़कर फरार हो गए।