Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

पुलिस बाल कल्याण अधिकारियों के कार्य से जताया सीडब्ल्यूसी असंतोष

बस्ती 12 अक्टूबर। बालक और बालिकाओं के मामले में त्वरित गति से कार्यवाही करने और बालअधिनियम के पालन के लिए विशेष रूप से तैनात बाल कल्याण अधिकारियों के कार्य से न्याय पीठ बाल कल्याण समिति ने असंतोष जताया है,पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर समिति के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा ने बाल कल्याण अधिकारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कराने की अपेक्षा की है।
पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में कहा गया है कि बालक और बालिकाओं के मामले में माननीय उच्च न्यायालय और विभाग के उच्चाधिकारी अति गंभीर है, समय समय पर उनके द्वारा दिशा निर्देश भी जारी किया जा रहा है, जिसका पालन किया जाना बहुत ही जरुरी है, निर्देशों का पालन नही करने से बच्चों का सर्वोच्च हित प्रभावित हो रहा है, इसके बावजूद जनपद के पुलिस बाल कल्याण अधिकारियों तथा कुछ थानाध्यक्षों के द्वारा इस दिशा में काफी लापरवाही बरती जा रही है, पाक्सो से सम्बन्धित मामले भी बिना न्याय पीठ के संज्ञान में लाए,विना न्याय पीठ को सूचित किए निपटा दिए जा रहे हैं, ऐसा होने से बालिकाओं की काउंसलिंग नही हो पा रही है, और न ही उन्हें अपने अधिकार की जानकारी हो पा रही है। बाल कल्याण अधिकारियों के लिए आयोजित होने वाला मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम की गुणवत्ता पर ध्यान देने की जरूरत बताते हुए कहा है कि थाना दूबौलिया, परसरामपुर, हरैया,कोतवाली सहित कुछ थानों का कार्य निराशा जनक है।