Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

जिले के 9 ब्लॉक के ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मतगणना देर रात तक हुआ संपन्न

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 की मतगणना देर रात तक जारी रहा ,जिले के 9 ब्लॉक में सभी ग्राम पंचायतों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मतगणना देर रात तक संपन्न हुआ सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती रही लेकिन भीड़ के आगे पुलिस भी लाचार दिखी जिसका नतीजा रहा कि कोविड-19 का जमकर उल्लंघन होता दिखा देखा गया ।जिले के ब्लॉक खलीलाबाद की मतगणना भगवती प्रसाद सूर्यनारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनियाबारी पर मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा ब्लाक खलीलाबाद क्षेत्र के लगभग सभी ग्राम पंचायतों व क्षेत्र पंचायतों का परिणाम देर रात तक घोषित हो गया था लेकिन जिला पंचायत के की मतगणना समाचार लिखे जाने तक जारी रहा । मतगणना स्थल पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने पहुंचकर निष्पक्ष मतगणना कराने की हिदायत दिया भारी भीड़ होने पर पुलिस को कभी कभार डंडा भी चलाना पड़ता था । परिणाम को जानने के लिए हर प्रत्याशी बेचैन रहे आरो द्वारा जब ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत के प्रत्याशियों की गणना का चक्र के अनुसार अलाउंस किया जाता था सभी प्रत्याशी अपने मत को जानने के लिए बेचैन रहे ,इसी प्रकार विकाश क्षेत्र साथा की मतगणना लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक इंटर कॉलेज झुड़िया पर मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से शुरू हुआ जो देर रात तक मतगणना का कार्य जारी रहा , पुलिस को बीच-बीच में भीड़ को खदेड़ने के लिए भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा जिन प्रत्याशियों की मतगणना दो बजे के शुरू होनी थी वह भी सुबह 8 बजे से पहुंचकर चिलचिलाती धूप में भागीरथ की तपस्या करते देखे गए इतना ही नहीं उनके मतगणना एजेंट भी प्रत्याशी के साथ हंसी करते हुए समय पास करने में जुटे रहे । बेलहर ब्लाक की मतगणना राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज पारस नगर बेलहर कला पर अपने निर्धारित समय पर शुरू हुआ जो देर रात खबर लिखे जाने तक चल रहा था । देर शाम 8:00 बजे तक महज तीन दर्जन ग्राम पंचायतों का परिणाम की घोषणा हो पाया था कभी कभार मतगणना में विरोध होने पर रुक जाता था सबसे पहले ग्राम पंचायत कुलड़िया का परिणाम 1 बजे घोषित कर दिया गया प्रधान के रूप में सुनीता देवी निर्वाचित हुई ,इसी प्रकार ग्राम पंचायत मैनहवा से ,कलावती देवी, दुल्हनपार से उग्रसेन सिंह, समंन्था से विश्वनाथ मौर्य, गूना खोर से अंसार अहमद, बेलवा ठकुराई से विंध्यवासिनी, खटियावा से पार्वती देवी, छितरा पार से गुलाम मनवर, पिपरा प्रथम से कोमल प्रसाद, को निर्वाचित किया गया था। और अन्य ग्राम पंचायतों की मतगणना जारी रहा । जिला पंचायत सदस्य पद की मतगणना का रुझान कभी आगे कभी पीछे होता रहा लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में एकतरफा मतगणना के दौर नहीं दिखा जिससे स्पष्ट स्थिति नहीं दिख रहा था। इसी प्रकार विकास क्षेत्र पौली में भी दो दर्जन प्रधान खबर लिखे जाने तक निर्वाचित हो चुके थे, ग्राम पंचायत परसहर से श्रीमती गौरी देवी, पौली से अताहुल हक, पचरा से रमेश उर्फ गब्बर यादव, अजाव से मुकेश यादव, मकदुमपुर से भारत भूषण यादव, उरदा से राम दवन निर्वाचित हुए थे। इसी प्रकार खबर लिखे जाने तक आधा दर्जन क्षेत्र पंचायत सदस्यों का भी परिणाम घोषित किया गया था। इसी प्रकार विकास क्षेत्र खलीलाबाद के ग्राम पंचायत प्रधान पद कोल्हुआ से शिवा त्रिपाठी, गंगा देवरिया से अमरेंद्र भैसहिया, से शोभा देवी, निर्वाचित हुई थी अन्य ग्राम पंचायतों की मतगणना का कार्य जारी रहा छेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्य पद की मतगणना कार्य खबर लिखे जाने तक जारी रहा। इसी प्रकार विकाश क्षेत्र नाथनगर अंतर्गत दर्जनभर ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत का परिणाम करीब 8 बजे तक घोषित हो गया था अन्य ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मतगणना का कार्य चलता रहा ।विश्वस्त सूत्रों की बातों को मानें तो ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत का परिणाम करीब 12 बजे तक आने की प्रबल संभावना है विकास क्षेत्र सेमरियावा अंतर्गत ग्राम पंचायत का परिणाम भी करीब 8 बजे तक दर्जनभर ग्राम पंचायतों का घोषणा हुआ था ।जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत परसा शेख से रामवृक्ष यादव ग्राम पंचायत कानपार से राजेंद्र प्रताप सालेपुर से रामजान भाटपार प्रथम से जियाऊददीन ग्राम पचायत कररही से आदिल अहमद ग्राम पंचायत मुडाडीहा बेग से राम लखन गुप्ता तिनहरी माफी, से जलालुद्दीन ग्राम पंचायत कैथवलिया से सादिया खातून ग्राम पंचायत दरियाबाद से पूर्व प्रधान अब्दुल ग्राम पंचायत रकसा देवई से रामसागर प्रधान चुने गए । हैसर ब्लाक की बात करें तो यहां भी खबर लिखे जाने तक मतगणना कार्य जारी रहा बघौली ब्लाक के ग्राम पंचायत बघौली से श्याम नारायण कोल्हुआ लकड़ा से शैलेंद्र कुमार ग्राम पंचायत उतरावल से प्रदीप कनौजिया ग्राम पंचायत आटा कला से एकलाख अहमद समेत दर्जन भर ग्राम प्रधान लोग विजय घोषित किए।