Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

टीका उत्सव के लिए स्वयं सेवकों का जनजागरण

बस्ती! देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिद्धार्थ विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो सुरेन्द्र दूबे व विश्व विद्यालय के कार्यक्रम समंवयक डा पूर्णेश नारायण सिंह के आह्वान पर टीकाकरण उत्सव के तीसरे दिन सूर्य बक्श पाल स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय बनकटी के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों सेविकाओं ने चित्राखोर, बरहुवा गांवो में जाकर वैश्विक महामारी कोरोना से जनता को बचाने एवं कोरोना के बढ़ते प्रकोप के प्रति लोगों को जागरूक किया तथा टीकाकरण के प्रति जन अभियान शुरू किया! स्वयं सेवकों ने गांव में जाकर लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया तथा इसे जन आंदोलन का हिस्सा बनाने की मुहिम का हिस्सा बनने की अपील किया! छात्रों ने 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को बनकटी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किए जा रहे निशुल्क टीकाकरण की जानकारी दी !

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डा राकेश कुमार यादव ने गांवों के प्रबुद्ध वर्गों को साथ में लेकर किया! डा यादव ने स्वंय सेवकों को टीकाकरण के फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी दी कहा कि इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि टीकाकरण हमे प्रतिरक्षण करता है न कि हमे अजर, अमर, अविनाशी बनाता है इसलिए टीकाकरण के पश्चात भी भारत सरकार,राज्य सरकार के दिशा निर्देशो का अक्षरशः पालन करना होगा! दो गज की दूरी, समय समय पर हाथ धुलना, मास्क का नियमित प्रयोग से हम अपने और दूसरो को सुरक्षित रख सकते है! इस अवसर पर स्वयं सेवकों सेविकाओं के साथ संतोष कन्नौजिया, अजय पाण्डेय, अशोक चौधरी, विजय पाल सिंह, शमशाद आलम, आशा गुप्ता, धनंजय सिंह सहित प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे!