Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

रूधौली पुलिस चुनाव में ड्रोन कैमरे से करेगी निगरानी- शिवाकांत

रूधौली। पंचायत चुनाव में जीरो टालरेंस के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। किसी भी प्रकार के विवाद आदि होने पर उपद्रवियों को चिन्हित करने के लिए इस बार पंचायत चुनाव पर पुलिस ड्रोन कैमरों से नजर रखेगी और उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी। इसके लिए रुधौली पुलिस के पुलिसकर्मियों को ड्रोन चलाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र द्वारा खंड विकास अधिकारी विमला चौधरी के साथ ब्लाक रुधौली व मंडी समिति (मतगणना स्थल) का भ्रमण किया गया। इस दौरान बीडीओ द्वारा मंडी समिति में हो रहे सड़क के कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने हेतु ठेकेदार को निर्देशित किया गया तथा ब्लाक में टूटी हुई बाउंड्रीवाल, पार्किंग हेतु बनाए जाने वाले रैंप को पूरा कराने को कहा गया है।

पुलिसकर्मियों के ड्रोन उड़ाने का अभ्यास देखते हुए रूधौली थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र ने बताया कि गांव के सभी विवादों के समय पर निस्तारण के लिए सभी गतिविधियों पर मास्टर प्लान बनाकर निगरानी रखी जा रही है। इसमें ड्रोन कैमरों का काफी सहयोग मिलेगा। पंचायत चुनाव की निगरानी पुलिस ड्रोन कैमरे से करेगी।