Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

धर्मराज ने लगाया परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार

बस्ती । रूधौली थाना क्षेत्र के सुरूवार कला निवासी धर्मराज उर्फ टिर्ररू ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है। भेजे पत्र में धर्मराज ने कहा है कि गांव के सगे पट्टीदार रमई, रामचरन पुत्रगण केसई, हन्नू, आरती पत्नी रमई अन्जू पुत्री रमई आदि के द्वारा उसके परिवार को आये दिन जान माल की धमकियां दी जा रही है। उसकी बेटी कंचन की विगत 10 अगस्त 2020 को गला घोटकर हत्या कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो जेल में हैं। उसकी दूसरी बेटी पूजा को भी बुरी तरह से मारा पीटा गया। उसकी पत्नी सुमित्रा को भी बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। धर्मराज को आशंका है कि रमई आदि कोई भी षड़यंत्र करके उसके परिवार के किसी भी सदस्य की हत्या करा सकते हैं।

धर्मराज ने पत्र में कहा है कि उसके बेटी की हत्या मामले में जो लोग जेल से बाहर है वे आये दिन धमकी देते हैं। धर्मराज अपने बेटे विकास के साथ सुल्तानपुर में एक निजी कम्पनी में काम करते हैं। मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई कर उनके परिवार के जान माल की रक्षा कराया जाय। यदि कोई घटना घटती है तो रमई आदि को भी जिम्मेदार माना जाय।