Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

भाकियू के कार्यक्रम में आचार संहिता का उल्लंघन

हर्रैया/बस्ती।भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्थानीय तहसील में पहुंचकर सरकार के विरोध में नारे बाजी किया तथा मजिस्ट्रेट को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। बता दें कि शनिवार को भाकियू के तहसील अध्यक्ष हरि प्रसाद अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ तहसील परिसर में पहुँच कर अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के ऊपर हुए जानलेवा हमले के विरोध में नारे बाजी किया तथा नायब तहसीलदार को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने, तीनों कृषि कानून वापस लेने, एमएसपी पर कानून बनाने, स्वामी नाथन आयोग लागू करने, गन्ने का बकाया ब्याज सहित भुगतान करने, बढ़ते हुए रासायनिक खाद, कीटनाशक दवाई, बिजली बिल, रसोई गैस, डीजल और पेट्रोल के दामों पर 50% की कमी किये जाने सहित कोरोना को लेकर भयभीत और दुविधाग्रस्त देश के सम्मुख सच्चाई पेश किये जाने तथा इससे बर्बाद हो रहे शिक्षा व्यवस्था को सुचारु रूप से चालू किये जाने की मांग किया है। इस मौके पर सीताराम, रघुवीर पाल, तुलसीराम, रामसहाय, सुनील कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।नारेबाजी कर रहे भाकियू कार्यकर्ताओं को प्रशासन द्वारा रोकने की कोशिश नहीं की गई।जबकि प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लाागू है। प्रशासन आचर संहिता का पाालन करवाने के साथ ही कोविड-19 का पालन कराने में भी पूरी तरह फेल था।