Thursday, June 27, 2024
बस्ती मण्डल

मारपीट व तोड़फोड़ में पुलिस ने 4 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

बस्ती।पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत” क्षेत्राधिकारी सदर आलोक प्रसाद के कुशल पर्यावेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनोज कुमार त्रिपाठी के मय टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तरगत फौवारा चौराहे पर स्थित अवधेश जूस कॉर्नर में हुए मारपीट व तोड़फोड़ के संबंध में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 38/2021 धारा 147/452/323/504/506/427 IPC व 7 CLA Act से संबंधित 4 अभियुक्तो को आज दिनांक 01.04.2021 को सुबह करीब 9:00 बजे नेशनल हाईवे के किनारे मूडघाट से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।*
गिरफ्तार अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी प्रक्रिया थाना कोतवाली जनपद बस्ती,वैभव गुप्ता उर्फ सूरज पुत्र भगवानदास निवासी एसपी ऑफिस के सामने कचहरी रोड थाना कोतवाली जनपद बस्ती,इमरान पुत्र मोहम्मद निवास निवासी कटरा थाना कोतवाली जनपद बस्ती और दीपू उर्फ दीपक निषाद पुत्र रामअवतार निवासी कटरा जनपद बस्ती है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनोज कुमार त्रिपाठी जनपद बस्ती,प्रभारी चौकी कम्पनीबाग उपनिरीक्षक इंद्र भूषण सिंह थाना कोतवाली जनपद बस्ती,मुख्य आरक्षी कृष्णानंद यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती और आरक्षी प्रभात कनौजिया थाना कोतवाली जनपद बस्ती।