Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

गन्ना किसानों की समस्याओं का समाधान किया गया

मुन्डेरवा/बस्ती।(सात्विक पटेल) गन्ना आयुक्त के आदेश के क्रम में सहकारी गन्ना समिति मुंडेरवा परिक्षेत्र में कार्यरत गन्ना पर्यवेक्षक द्वारा गन्ना सट्टे का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में किसानों ने सर्वे रजिस्टर को देख कर 48 किसानो ने पड़ताल ठीक करने का प्रार्थना पत्र समिति कार्यालय पर दिया ।प्रार्थना पत्रों के निस्तारण सचिव व गन्ना पर्यवेक्षक दोनों उपस्थित रहकर किसानों की समस्याओं का समाधान किया।
बताते चलें कि मुंडेरवा सहकारी गन्ना समिति परिक्षेत्र में 618 गांव के किसान बस्ती और संत कबीर नगर जनपद के आते हैं। चीनी मिल द्वारा अधिकांश किसानों को पूर्व से ही गन्ना सट्टा के प्रदर्शन की सूचना दी गई थी जिसके चलते ही बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर किसानों ने गन्ना सट्टा का अवलोकन किया। मौके पर ही गन्ना सट्टे का प्रदर्शन देखकर के किसान शंभू नाथ, बेचई लाल, मीना देवी, आशुतोष, रामप्रकाश, सहित 48 किसानों ने शिकायतों का प्रार्थना पत्र खतौनी सहित सचिव को दिया। मौके पर ही अधिकांश प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सचिव द्वारा किया गया। जबकि तकनीकी रूप से अन्य शिकायतों का अवलोकन बाद में करने की बात कही गई ।गन्ना सट्टा के प्रदर्शन का कार्य देख रहे सचिव रमेश सिंह ने गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेला 27 सितंबर से प्रारंभ होकर 1 अक्टूबर को समाप्त होगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान जिन किसानों द्वारा गन्ना पड़ताल के संबंध में अपनी शिकायत की है एक- एक प्रार्थना पत्रों का जांच करके निस्तारण किया जा रहा है ।उन्होंने दावा किया कि उनका यह प्रयास होगा कोई भी वाजिब किसान को गन्ना बेचने के समय में समस्या न हो। इस दौरान सट्टा मेला का निरीक्षण करते हुए चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक ब्रजेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि मेले के दौरान किसान सट्टा संबंधी समस्त खामियों को ठीक करा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसान का केन एरिया या पेड़ी की जगह पौधा हो गया हो तो उसे सट्टा मेला प्रदर्शन के दौरान ही ठीक करा ले। उन्होंने यह भी कहा कि यदि गन्ना किसको द्वारा सट्टा मेला प्रदर्शन के दौरान ही समस्त खामियों को ठीक करा लिया जाएगा तो चीनी मिल चलने पर गन्ना बेचने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी उन्होंने किसानों से अपील किया कि किसान अधिक पैदावार लेने के लिए सिर्फ उन्नतशील प्रजाति का गन्ना बोये जिससे कम लागत में अधिक उत्पादन कर किसान लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान गन्ना पर्यवेक्षक संजय कुमार, प्रेमचंद वर्मा, हरीश अंसारी, लक्ष्मी प्रसाद, गोरख शुक्ल,ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक डॉ उपेंद्र कुमार, सहित तमाम लोग किसानों के सहयोग में सक्रिय उसे लगे रहे।