Tuesday, June 4, 2024
बस्ती मण्डल

निर्दोष विष्णु तिवारी को क्षतिपूर्ति देने की मांग, सौंपा ज्ञापन

बस्ती । राष्ट्रवादी पार्टी ऑफ इण्डिया जिलाध्यक्ष पंकज चौबे के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि निर्दोष होते हुये भी 20 वर्षों तक कारागार में बंद रहने वाले विष्णु तिवारी को सरकार क्षतिपूर्ति दे।
ज्ञापन में कहा गया है कि एस.सी.एस.टी. एक्ट के दुरूपयोग के कारण अनेक सवर्णों की जिन्दगी तबाह हो चुकी है ऐसे में इस एक्ट को समाप्त किया जाय। निर्दोष विष्णु तिवारी की 20 वर्षो में दुनियां उजड़ गई। इसके लिये समूचा तंत्र जिम्मेदार है।
प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से पार्टी के ईश्वरचन्द्र बरनवाल, प्रमोद शुक्ल, नागेन्द्रदत्त त्रिपाठी, महेन्द्र पाण्डेय, उमेश चौबे, अमन चौबे आदि शामिल रहे।