Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

विदाई समारोह आयोजित

रुधौली/बस्ती।राजकीय महाविद्यालय, रुधौली, बस्ती में आज दिनांक 24मार्च को बी०ए० तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ० राजेश कुमार शर्मा ने माँ सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। तत्पश्चात गीता यादव और रेनू ने सरस्वती वंदना तथा काजल और ज्योति ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विदाई की इस घडी में राजेंद्र मौर्य ने ख़ूबसूरत विदाई गीत गाकर माहौल को और भी गमकीन बना दिया। नवरतन ने ” माँ मैं तेरा लाडला” पर एक सूंदर नृत्य पेश किया। इस दौरान जूनियर्स ने अपने सीनियर्स से विगत तीन वर्षो का अनुभव साझा किये । सीनियर छात्र अजय कुमार और गोरखनाथ ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा क जब मैं इस महाविद्यालय में आया था तो मेरे पास कोई उद्देश्य नहीं था परन्तु आज मेरे व्यक्तित्व को निखारने में इस महाविद्यालय के प्राचार्य, जो इतिहास के प्राध्यापक भी है, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सभी छात्र और छात्राओं ने महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों के आल राउंड प्रदर्शन और प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की। जूनियर्स ने अपने सीनियर्स से जीवन में सफलता के टिप्स भी शेयर किये। महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री जगदीश प्रसाद और डॉ० शैलजा ने सभी बच्चो को जीवन में आगे बढ़ते रहने की नसीहत दी। प्राचार्य डॉ० राजेश कुमार शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यार्थी में अध्यापकों के कार्यों का विषय, उनके विचारो का लक्ष्य और अध्यापकों के प्रयास प्रतिबिम्ब होते हैं अच्छे परिणामों के लिए साथ मिलकर एक ताकत के रुप में कार्य करना पड़ता है। यह सत्य है कि, हमने आप सभी को शिक्षित किया है हालांकि, यह भी सत्य है कि, हमने भी आप सभी से बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा कि “एक विचार लो और उस विचार को अपने जीवन का सार बना लो- उसी को सोचो और उसी के स्वप्न देखो – यही सफलता का रास्ता है।” विद्यार्थियों के अनुरोध पर डॉ० शर्मा ने “”बीते हुए लम्हो की कसक साथ तो होगी “” गीत गाकर समारोह को यादगार बना दिया। कार्यक्रम का सञ्चालन गीता यादव और सुषमा सिंह ने अपने बेहतरीन शेरो-शायरी के साथ किया।