Monday, June 3, 2024
बस्ती मण्डल

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा निकाली गई जागरूकता अभियान

बभनान/गोण्डा।(रवि कौशल)आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज बभनान गोंडा में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिभागियों द्वारा पोषण परववाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के द्वारा हुआ मुख्य अतिथि के रूप में असिस्टेंट प्रोफेसर गृह विज्ञान डॉ विभा शुक्ला ने अपने वर्तक में पोषण एवं कुपोषण का अंतर समझाया तथा बताया कि गरीब व्यक्ति कुपोषण के शिकार होते हैं जब की अमीर लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त हो जातें हैं अतः स्वस्थ रहने के लिए सभी को संतुलित आहार लेना चाहिए इस योजना में 6-59 महा के बच्चों तथा 15से19 आयु वर्ग की महिलाओं में एनीमिया की कमी जाना प्रमुख उद्देश्य है यह कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं को पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया गया है ऐसे में हम सभी के समवेत रूप से दायित्व बनता है कि हम स्वयं स्वस्थ रहें दूसरे को को भी स्वस्थ रहने के प्रति सचेत करें इस कार्यक्रम में वार्ता, पोषाहार रैली, प्रभातफेरी,एनिमिया शिविर, बाल विकास, नवजात, शिशुओं के घर जाकर पोषण के लिए जागरूक करें पोस्टर बैनर आदि सम्मिलित होंगे यह कार्यक्रम 31 मार्च 2020 तक चलेगा इस अवसर पर डॉ श्रवण कुमार शुक्ला, डॉ अजय कुमार मौर्य, डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ स्मिता पांडे एवं स्कंद शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे