Tuesday, May 7, 2024
शिक्षा

प्राथमिक शिक्षकों ने सौंपा 17 सूत्रीय ज्ञापन, समस्याओं के निस्तारण की मांग

बस्ती। मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने 17 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, संयुक्त निदेशक पेंशन और वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा को सौंपा। आग्रह किया कि समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराया जाय अन्यथा संघ संघर्ष को बाध्य होगा।
17 सूत्रीय मांग पत्र में अध्यापक, कर्मचारी, अनुदेशक, शिक्षा मित्र, रसोईयों आदि को वेतन एवं मानदेय प्रत्येक माह की एक तारीख एवं मार्च माह का होली के पूर्व भुगतान किये जाने, बकाया वेतन, पीएफ. मेडिकल, सीसीएल, प्रसूति अवकाश, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, वरिष्ठता सूची जारी करने आदि के प्रकरण निस्तारित किये जाने, 2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों, कर्मचारियों का सामूहिक बीमा कटौती बंद करने, अनियमित रूप से काटे गये आयकर को वापस कराने, दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई, प्रत्येक माह 10 एवं 25 तारीख को पूर्व की भांति प्रधानाध्यापकों की बैठक करने, 31 मार्च को सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षकों की पेंशन, पीएफ स्वीकृत करने, प्रशासनिक आदेश जारी हुये बिना किसी भी शिक्षक का वेतन न रोके जाने, जीपीएफ एवं एनपीएस खातों की लेखा पर्ची, पासबुक बनवाकर वितरण किये जाने, अध्यापकों की वरिष्ठता सूची जारी करने, ऑन लाइन अवकाश व प्रशिक्षण आदि हेतु टेबलेट उपलब्ध कराने, विद्यालयों में चोरी के घटनाओं का मुकदमा पंजीकृत कराये जाने आदि की मांग शामिल है। संयुक्त निदेशक पेंशन ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि जिन पेंशन पत्रावलियों में आपत्ति लगाकर वापस कर दिया गया है उन्हें भेजा जाय जिससे 31 मार्च तक पेंशन स्वीकृति आदेश जारी कर दिया जाय।
ज्ञापन सौंपने वालों में अखिलेश मिश्र, राघवेन्द्र सिंह, राजेश कुमार चौधरी, रीता शुक्ल, सत्येन्द्र मिश्र, रामचन्दर यादव आदि शामिल रहे।