टकटकवा रिंगबांध पर दबाव बरकरार मरम्मत कार्य मे तेजी
दुबौलिया/बस्ती। ब्लॉक क्षेत्र के गौरा सैफाबाद तटंबध के करीब स्थित बैरागल ग्राम पंचायत के टकटकवा मजरे की सुरक्षा के लिए बनाए गए।रिंगबांध पर दबाव बरकरार है।शनिवार की दोपहर से रविवार तक तटंबध पर तेजी से कटान नही हुई हैं।जिससे मरम्मत कार्य में जुटे बाढखंड के जिम्मेदार व ग्रामीणों ने राहत की सास ली है।लेकिन इसी तटबंध पर पूरब की तरफ नदी धीरे धीरे थोडी बहुत कटान कर गौरा सैफाबाद मेन तटंबध की तरफ बढ रही हैं।वही रिंगबांध पर एसडीओ हरिश्चंद्र, अवर अभियंता विजय प्रकाश, लवकुश सिंह चौबीस घंटे दो सौ श्रमिकों के साथ रिंगबांध पर मरम्मत कार्य मे जुटे है।रविवार को स्थिति नियत्रंण मे थी।वही शनिवार के शाम से जलस्तर हल्की बढत दर्ज की गई हैं।वही जिले के अतिसंवेदनशील तटबंध कटरिया चादपुर तटंबध पर सामान्य दबाव बना हुआ है।केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार खतरे के निशान92.730 से नीचे 91.470 पर प्रवाहित हो रही है।